ब्रेकथ्रू पिछले 5 साल से हरियाणा के चार ज़िलों – पानीपत, सोनीपत, रोहतक व झज्जर में लिंग भेदभाव व लिंग चयन को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है। हरियाणा में लड़कियों को दोयम दर्जे का माना जाता है जिस कारण लड़कियों से हर मामले में भेदभाव किया जाता है। यही कारण है कि हरियाणा का लिंग अनुपात पूरे देश में बेहद कम है। लेकिन सरकार के अभियान व ब्रेकथ्रू और दूसरे संस्थानों के प्रयासों का परिणाम अब दिखाई देने लगा है। ब्रेकथ्रू से जुड़े स्कूल व कॉलेज स्टूडेंट्स, समाज में बदलाव लाने की कोशिशें कर रहे हैं।
इसी कड़ी में राजाखेड़ी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र मोहित ने एक नई शुरुआत की जब उसने अपने भाई-भाभी के घर बेटी पैदा होने की खुशी में कार्यक्रम करने का फैसला लिया। पुरानी रूढ़ियों से लड़ना आसान नहीं था। लेकिन मोहित ने अपने तर्कों से सबको सहमत किया और कुटानी रोड़ स्थित गांधी कॉलोनी में बेटी उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। थालियां बजाते, रैली निकालकर बेटियों का स्वागत किया गया। इसके बाद कुआं पूजन का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजाखेड़ी के सभी सितारों ने जी तोड़ मेहनत की। बेटी उत्सव के कार्यक्रम की जानकारी पाकर टेंट हाउस ने खुशी-खुशी टेंट का सहयोग किया व कार्यक्रम में शामिल भी हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत में कुआं पूजन से पहले एक पारिवारिक आदमी ने कार्यक्रम को बाधित करने का प्रयास किया। उसकी नाराज़गी के डर से परिवार की हिम्मत भी जवाब देती नज़र आई। लेकिन जब हमने और सभी सितारों ने तर्क के साथ सबको समझाया तो सभी हमारी बात से सहमत हुए। इस कार्यक्रम में उस एरिया के और भी कई युवा साथ जुड़े और सहमत भी हुए। उन्होंने आगे भी कार्यक्रम में सहयोग करने की इच्छा जताई। आर्य कॉलेज वालंटियर्स से कुराड़ गाँव की पूजा, डिम्पल, कोमल और SP संजय शर्मा ने खूब सहयोग किया। म्यूज़िक पर कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए लोहारी गाँव से नीरज सुबह से रिहर्सल में हमारे साथ शामिल रहे और सबसे अंत मे घर गए। सभी की मेहनत और लगन के कारण कार्यक्रम सफल रूप से सम्पन्न हुआ। मोहित ने अपने घर के खेत से मंगाई सब्जी खाने में बनवाई और सभी को बड़े प्यार से खाना खिलाकर भेजा। परिवार के लोगों ने बहुत आभार प्रकट किया और ब्रेकथ्रू टीम को इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में ब्रेकथ्रू से जुड़े तारों की टोली के सितारों द्वारा बेटियों के महत्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बेटियों ने समाज से सवाल किया कि बेटियों के न मायके होते हैं और न ही ससुराल, फिर बेटियां किस घर के लिए बनाई गई हैं। एक अन्य गीत ‘बेखौफ आज़ाद जीना है मुझे’ में दिखाया गया कि लड़की को कितने भेदभावों का सामना करना पड़ता है और फिर कैसे समाज के लोगों की सोच बदलती है और बेटियों को भी बराबर का हिस्सेदार माना जाता है।
पानीपती ट्रस्ट के महासचिव, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी राममोहन राय जी ने नन्ही बिटिया का स्वागत करते हुए कहा:
‘बेटियों से ही समाज है। बेटियां ही वर्तमान हैं, बेटियां ही भविष्य है। बेटियों से ही घर और परिवार की रौनक है। आज बेटियां हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही हैं।’
नारी तू नारायणी संस्था की अध्यक्षा सविता आर्या ने कहा:
‘इस तरह की सकारात्मक पहल बेहद ज़रूरी हैं। बेटियों के जन्म पर ख़ुशियाँ मनाकर ही हम बेटियों को बचा सकते हैं। बेटियां होंगी तभी ये देश और समाज बचेगा। ब्रेकथ्रू इस दिशा में बेहद अच्छा काम कर रहा है।’
इस अवसर पर पत्रकार सलीम खान, समाजसेवी कृष्णा कांता, भगत सिंह से दोस्ती मंच के संयोजक दीपक कथूरिया ने भी नव जन्मी कन्या को अपना आशीर्वाद दिया।
God job