ब्रेकथ्रू द्वारा जून 2014 में उत्तर प्रदेश में चलाया गया अभियान “ मुआवजा नही सुरक्षा “ महिलाओं के लिए सुरक्षा की मांग करता है। जो लोगों से अपील करता है कि किसी की इज्जत की कीमत पैसे से नही लगाई जा सकती। मुआवजा सिर्फ घटना से जूझ रही महिला के लिए उससे उबरने का माध्यम है।इसके लिए लोगों को अपना नजरिया बदलना चाहिये। सरकार को भी महिलाओं के लिए ऐसा माहौल बनाना चाहिए जो महिलाओं को सुरक्षा का अहसास कराए जिससे उन्हें मुआवजे की जरूरत ही न पड़े।
Get Involved.
Join the generation that is working to make the world equal and violence free.