मानवाधिकार और महिला मुद्दों पर काम करने वाली स्वयंसेवी संस्था ब्रेकथ्रू द्वारा बाल विवाह के ख़िलाफ़ ‘देश बनाम बाल विवाह’ अभियान के तहत समुदाय में जागरुकता फैलाने के लिए 19 अप्रैल 2017 से शूरू किया गया वीडियो वैन का सफर आज समाप्त हो गया।
कम उम्र में विवाह के ख़िलाफ़ ब्रेकथ्रू का अभियान.