समुदाय को किशोर-किशोरियों से जुडे इन्ही मुद्दों को लेकर सोमवार को मानवाधिकार और महिला मुद्दो पर काम करने वाली स्वंयसेवी संस्था ब्रेकथ्रू ने के ग्राम चुरहिया (प्राथमिक स्कूल के पास) से वीडियो वैन का सफर सुरु किया,जिसको हरी झंडी दिखा कर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद गोसाईगंज ब्लाक प्रमुख डा. नरेंद्र कुमार ने रवाना किया।
जिस देश की 65 फीसदी आबादी युवा है, वह बदलाव भी युवा ही लाएंगे। जोश औऱ जज्बें से भरे यह युवा जब जेंडर,अधिकार जैसे मुद्दों पर बात करें तो मान लेना चाहिए बदलाव शुरू हो चुका है। मौका था राष्ट्रीय बाल भवन में आयोजित मानवाधिकार और महिला मुद्दो पर काम करने वाली स्वयंसेवी संस्था ब्रेकथ्रू के ‘अन-डर’ युवा महोत्सव का जिसमे युवा जुटे थे समाज में लिंग के आधार पर होने वाले भेद्बभाव,अधिकारों और सेफर स्पेस पर बात करने के लिए।
मानवाधिकार और महिला मुद्दों पर काम करने वाली स्वयंसेवी संस्था ब्रेकथ्रू ने आज मोहनलालगंज ब्लाक से अपनी वीडियो वैन के सफर का आगाज़ किया।
मानवाधिकार और महिला मुद्दों पर काम करने वाली स्वयंसेवी संस्था ब्रेकथ्रू ने आज मीडिया कर्मियों के साथ बाल विवाह के मुद्दे पर चर्चा की और इस मुद्दे पर उनके सहयोग की अपील करते हुए कहा की मीडिया बदलाव का एक सशक्त माध्यम है और आपसी सहयोग से बाल विवाह को समाप्त किया जा सकता है|
मानवाधिकार और महिला मुद्दों पर काम करने वाली संस्था ब्रेकथ्रू ने वीमेन पॉवर लाइन के सहयोग से पॉवर एंजेल्स को यौन उत्पीड़न के मुद्दे पर जागरुक किया| बक्शी का तालाब इंटर कॉलेज में लगभग दो सौ पॉवर एंजेल्स के साथ हुए इस कार्यक्रम में उन को यौन उत्पीड़न के मुद्दे पर कानून की जानकारी देने के साथ ही आत्मरक्षा के गुर भी सिखाये।