हम जानते हैं कि भारत में 3 में से 1 महिला घर पर यौन और शारीरिक हिंसा का शिकार होती है [स्रोत: राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS-4)]। यह डेटा इस बात का संकेत है कि हमारे देश में घरेलू हिंसा का मुद्दा कितना गंभीर है।
कोविड -19 महामारी के दौरान, जब हम सभी अपने घरों में बंद हो गए हैं, हमने घरेलू हिंसा के मामलों में वृद्धि देखी है। कोविड -19 की कई लहरों से जूझते हुए हमें समझ आ गया है कि यह महामारी केवल एक स्वास्थ्य संकट नहीं है और लोगों को कई तरह से प्रभावित कर रही है। घरेलू हिंसा में वृद्धि भी इस महामारी का एक प्रभाव है। इसलिए हमने घरेलू हिंसा का सामना करने वाली औरतों के सहयोग के उद्देश्य से कुछ संसाधन/ज़रूरी जानकारी इकट्ठा किये हैं – अंग्रेजी और हिंदी में।