मीडिया फेलोशिप
प्रोग्राम
2022-23

आवेदन की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2022

प्रोग्राम के बारे में

महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा व भेदभाव की घटनाओं को बेहद सनसनीखेज अंदाज में दर्शाने या फिर उन्हें लेकर गलतबयानी करने से न सिर्फ दकियानूसी सांस्कृतिक मान्यताएं प्रबल होती हैं, बल्कि पीड़िताओं पर दोषारोपण की प्रवृत्ति को भी बढ़ावा मिलता है। ब्रेकथ्रू इन चिंताओं से निपटने की कोशिशों के तहत विभिन्न मीडिया संस्थानों के साथ मिलकर महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा व भेदभाव से जुड़े मुद्दों की संवेदनशील, जिम्मेदाराना तथा नैतिक रिपोर्टिंग को प्रोत्साहित करता है।

मजबूत इच्छा-शक्ति और प्रमुख हितधारकों की भागीदारी के बलबूते इस मिशन को आगे बढ़ाने के मकसद से ब्रेकथ्रू ने पेशेवर पत्रकारों के लिए एक मीडिया फेलोशिप प्रोग्राम (एमएफपी) तैयार किया है। एफएमपी के लिए भारत में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या ऑनलाइन मीडिया में काम करने वाले पूर्णकालिक पत्रकार, स्वतंत्र पत्रकार (फ्रीलांसर), फोटो पत्रकार और वीडियो पत्रकार आवेदन कर सकते हैं। इसके जरिये उन्हें महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ लिंग आधारित हिंसा व भेदभाव से जुड़े मुद्दों पर जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग के प्रति जागरूक करने तथा उसकी बारीकियां सिखाने की पहल की गई है।

दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) और उत्तर प्रदेश के 10 पत्रकारों के एक समूह के साथ नौ महीने तक चलने वाले इस गहन फेलोशिप कार्यक्रम का मकसद लैंगिक भेदभाव/हिंसा पर आधारित खबरों को लेकर उनकी समझ व जागरूकता के स्तर को मजबूत करना है।

मीडिया फेलोशिप प्रोग्राम प्रशिक्षुओं को कार्यशालाओं (वर्कशॉप) के माध्यम से लैंगिक समानता विशेषज्ञों, वरिष्ठ पत्रकारों और अन्य संबंधित हितधारकों के साथ बातचीत करने का अवसर देगा। प्रशिक्षुओं को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में ब्रेकथ्रू के हस्तक्षेप वाले इलाकों का दौरा करने, समुदाय के नेताओं से संवाद करने और जमीनी स्तर पर खबरें इकट्ठी करने का मौका मिलेगा। फेलोशिप कार्यक्रम के अंतिम तीन महीनों में अपनी समझ में हुई प्रगति को दर्शाने के लिए प्रत्येक प्रशिक्षु को प्रिंट या डिजिटल मीडिया मंच पर कम से कम अपने पांच लेख प्रकाशित करवाने होंगे। इनमें किसी भी ऑडियो/वीडियो मंच पर प्रासंगिक मुद्दों से जुड़े एक-एक लेख शामिल रहेंगे।

पात्रता

मीडिया फेलोशिप प्रोग्राम के लिए आवेदकों का इन मानदंडों पर खरा उतरना जरूरी है :
भारत में प्रिंट, डिजिटल या ऑनलाइन मीडिया में काम कर रहे पेशेवर पत्रकार, जिनमें फ्रीलांसर भी शामिल हैं

पात्र क्षेत्र: यह फेलोशिप दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में कार्यरत भारतीय पत्रकारों के लिए उपलब्ध है

आवेदकों के पास सामाजिक-राजनीतिक-आर्थिक मुद्दों पर पेशेवर पत्रकारिता करने का कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए।
लैंगिक भेदभाव, नारीवाद, उत्पीड़न और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर पत्रकारिता करने वाले आवेदकों को वरीयता दी जाएगी
महीने में चार से पांच दिन की प्रतिबद्धता। अंतिम के तीन-चार महीनों में फेलो सदस्यों से ब्रेकथ्रू के हस्तक्षेप वाले निकटतम इलाकों में जाकर स्टोरी कवर करने के लिए कहा जाएगा

भाषा:
अंग्रेजी और हिंदी

मानदेय:
उम्मीदवारों को हर तिमाही में 30,000 रुपये
का भुगतान किया जाएगा

फेलोशिप की अ‍वधि:
9 महीने, मई 2022 से
जनवरी 2023 तक

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज भेजें: 

  • सीवी या बायोडाटा, कवर लेटर सहित
  • पूर्व में की गई रिपोर्टिंग की प्रतियां/लिंक
  • किसी पेशेवर रेफरी का सिफारिश पत्र, जिसमें आवेदक की रिपोर्टिंग क्षमताओं और फेलोशिप से जुड़ी योग्यता का विवरण मौजूद हो
  • आवेदकों को अपने वर्तमान नियोक्ता/संपादक का ‘समर्थन पत्र’ उपलब्ध कराना होगा, जो इस बात को लेकर आश्वस्त करेगा कि फेलोशिप की अवधि में
    ‘फेलो’ संस्थान को समय दे सकता है और उसके द्वारा लिखे गए लेखों को संबंधित प्रकाशन में प्रकाशित किया जाएगा
  • फ्रीलांसर अपने अनुभव का विवरण पूर्व में प्रकाशित बाईलाइन वाले लेखों के जरिये दे सकते हैं
  • आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पत्रकारिता, मीडिया या जनसंचार की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए
आवेदन पत्
We’ve stopped receiving new form submissions.

WE ARE BREAKTHROUGH

Breakthrough has been working for over 20 years to make violence against women and girls unacceptable. We do this by working to change cultural traditions and norms that perpetuate discrimination and violence against women.

Get Involved.

Join the generation that is working to make the world equal and violence-free.
© 2024 Breakthrough Trust. All rights reserved.
Tax exemption unique registration number AAATB2957MF20214